39training-program-launched-by-jai-vaishno-mata-educational-trust-udhampur39
39training-program-launched-by-jai-vaishno-mata-educational-trust-udhampur39 
जम्मू-कश्मीर

‘जय वैष्णो माता एजुकेशनल ट्रस्ट उधमपुर द्वारा शुरू किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। जय वैष्णो माता एजुकेशनल ट्रस्ट उधमपुर द्वारा टैली कौशल विकास कार्यक्रम के साथ कम्प्यूटरीकृत लेखांकन शिविर का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नावार्ड द्वारा प्रायोजित 90 दिनों के लिए 30 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर सीजीएम नाबार्ड डाॅ. अजय कुमार सूद जम्मू कश्मीर क्षेत्रीय कार्यालय ने शिविर का उद्घाटन किया जबकि उनके साथ निखिल शर्मा नाबार्ड प्रबंधक और राजेश कुमार दत्ता डीडीएम नाबार्ड उधमपुर ने मौजूद रहे। इस अवसर पर सीजीएम नाबार्ड ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने के लिए बधाई दी और प्रतिभागियों को अपना कौशल विकास कार्यक्रम शुरू करने की सलाह दी। वहीं सफल उद्यमी बनने के लिए राजेश कुमार दत्ता ने प्रतिभािगयों को स्वयं की इकाई की स्थापना के लिए विभिन्न बैंकिंग योजनाओं से भी अवगत कराया। इस अवसर पर बोलते हुए गोविंद सिंह अध्यक्ष जेवीएम एजुकेशनल ट्रस्ट ने प्रतिभागियों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं और भविष्य में उन्हें किसी भी तरह की मदद करने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष ने उपस्थित उम्मीदवारों को बहुमूल्य जानकारी देने और अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आने वाले गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर साहिल सिंह निदेशक, एडवोकेट महादीप सिंह लीगल एडवाइजर ट्रस्ट, निशा, कृणाल, जीवन ज्योति और अनीश ठाकुर काउंसलर मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान