39there-is-no-shortage-of-oxygen-gas-in-udhampur-indu-kanwal-chib39
39there-is-no-shortage-of-oxygen-gas-in-udhampur-indu-kanwal-chib39 
जम्मू-कश्मीर

‘उधमपुर में आक्सीजन गैस की कोई कमी नहीं: इंदु कंवल चिब‘

Raftaar Desk - P2

15/05/2021 उधमपुर, 15 मई (हि.स.)। उधमपुर की जिलाधीश इंदु कंवल चिब ने यहां आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि उधमपुर में आक्सीजन गैस की कोई कमी नहीं है। हमारे पास 500 आक्सीजन सिलेंडर हैं इनमें 200 बड़े तथा 280 डेल्टा हैं। इस समय हमारी जरूरत 70 से 72 डैल्टा सिलेंडर की है। उन्होंने कहा कि अफवाह पर लोग बिल्कुल ध्यान न दंे। उन्होंने बताया कि उधमपुर में एक फैक्टरी है, हम अपनी जरूरत के मुताबिक वहां से आक्सीजन लेते हैं, शेष वह नारायणा अस्पताल कटडा, जीएमसी जम्मू, जिला अस्पताल रामबन या अन्य किसी को जरूरत हो वहां पर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि लोग डर में पड़कर सिलेंडर खरीद कर घरों में न रखें, वह शो-पीस से ज्यादा कुछ काम नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि उधमपुर जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट का कार्य तेजी से हो रहा है और यह शीघ्र ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उधमपुर जिले में कोरोना महामारी काफी हद तक नियत्रंण में है इसके लिए जिला अस्पताल के अधिकारी, कर्मचारी, प्रशासन के अधिकारी, पंचायतों के पंचों, सरपंचों तथा नगर परिषद की टीम आदि काफी सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हमारी टीमों ने घर-घर सर्वे किया था। लोग अपनी बीमारी को छिपा रहे हैं। वही मौत का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास कोविड सैंटरों में प्र्यापत बैड हैं। हमारे पास 500 बैड का सैंटर था अब उसे बढ़ाकर 616 बैड का कर दिया गया है। अन्य सैंटरों में भी उनकी क्षमता बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि लोग अपनी बीमारी को छुपाएं नहीं बल्कि हल्की खांसी या बुखार का मतलब कोरोना ही है। उसका तुरंत उपचार व टैस्ट कराएं। इसी से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम दोबारा सर्वे करवा रहे हैं ताकि जो लोग अपने आपको छुपा रहे हैं वे सामने लाए जा सकें। इंदु कंवल चिब जिलाधीश ने कहा कि लोग अभी तक वैक्सीन लगवाने से परहेज कर रहे हैं जो चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि अभी तक 65 प्रतिशत लोग ही वैक्सीन लगवा चुके हैं, उनमें चिनैनी व रामनगर में अभी आंकड़ा 50 प्रतिशत से कम है। उन्होंने कहा कि हमारे पास वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। 45 साल से उपर की आयु के लोग शीघ्र वैक्सीन लगवाएं। कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय यही है। अभी तक जो आंकडे सामने आए हैं उसके अनुसार 83 प्रतिशत मौतें उन लोगों की हुई हैं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं करवाई थी तथा 17 प्रतिशत ऐसे हैं, जिन्होंने पहली वैक्सीन ही लगवाई थी। उन्होंने एक प्रश्न के उतर में कहा कि 18 से 45 वर्ष की आयू के लोगों का वैक्सीन तभी प्रारम्भ होगी जब सरकार का निर्देश होगा। अभी सिर्फ जम्मू व श्रीनगर में ही हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -------