39the-villagers-protested-against-the-closure-of-the-drain-located-in-mansar-by-the-local-panch-and-his-family39
39the-villagers-protested-against-the-closure-of-the-drain-located-in-mansar-by-the-local-panch-and-his-family39 
जम्मू-कश्मीर

‘मानसर में स्थित नाले को स्थानीय पंच व उसके परिवार द्वारा बंद करने को लेकर गांव वासियों ने किया प्रदर्शन‘

Raftaar Desk - P2

03/04/2021 उधमपुर, 3 अप्रैल(हि.स.)। मानसर में स्थित नाले को अवैध तरिके से बंद करने को लेकर शनिवार को गांव वासियों ने पंच व राजस्व विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर गांव वासियों का कहना था कि उनके क्षेत्र में एक नाला बहता है, उसे वहां की महिला पंच तथा उसके परिवार वालों ने बंद कर दिया है। जिससे नाले का पानी रूक गया है तथा सारा पानी लोगों के खेतों में जा रहा है। इससे उनकी फसलों को नुक्सान पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि जब बरसात का मौसम होता है तब स्थिति और खराब हो जाती है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कुछ वर्ष पहले भी राजस्व विभाग को अवगत करवाया गया तथा उस समय इस नाले खुलवाया गया था परंतु अब फिर से इसे बंद कर दिया गया है। गांव वासियों ने बताया कि गत दिन जब नायब तहसीलदार मौका देखने पहुंचे थे, तो उन पर पथराव किया गया, जिस कारण उन्हें वापिस आना पड़ा। उन्होंने जिलाधीश से इसका कड़ा संज्ञान लेने तथा ऐसी गुंडागर्दी रोकने व नाला खुलवाने की मांग की ताकि उनकी फसलें बर्वाद न हों। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान