39thank-you-for-giving-assurance-to-the-lieutenant-governor-to-solve-the-problems-of-the-poor-class-at-the-earliest39
39thank-you-for-giving-assurance-to-the-lieutenant-governor-to-solve-the-problems-of-the-poor-class-at-the-earliest39 
जम्मू-कश्मीर

‘उपराज्यपाल द्वारा गरीब वर्ग की समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन देने पर यूनियन किया धन्यवाद‘

Raftaar Desk - P2

12/05/2021 उधमपुर, 12 मई (हि.स.)। मजदूर दस्तकार यूनियन जम्मू कश्मीर यूटी के उप प्रधान बंसी लाल शर्मा ने प्रदेश के उपराज्यपाल का उनके द्वारा विभिन्न वर्ग की उठाई गई समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उनकी समस्याओं को जल्द हल करने का आश्वासन देने पर उनका धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जितने उपराज्यपाल धन्यवाद के हकदार है उतना ही मीडिया भी धन्यवाद का पात्र है, क्योंकि उन्होंने ही उनकी समस्याओं को उजागर कर प्रदेश के उपराज्यपाल तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि अभी कई ऐसी समस्याएं हैं जिनको हल करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिन गरीब लोगों ने बैंकों से ऋण लिए है उनको माफ किया जाए तथा इनके बिजली बिल इस कोरोना काल को देखते हुए माफ किए जाएं ताकि इनको राहत मिल सके। उनका कहना था कि इस समय सभी कुछ बंद पड़ा हुआ है, जिस कारण उन्हंे काफी दिक्कतांे का सामना करना पड़ रहा है तथा वह बैंक के लोन, बिजली के बिल चुकाने में असमर्थ हैं। उन्होंने उपराज्यपाल से मांग की कि उनकी इन समस्याओं को भी हल किया जाए। गौर रहे कि पिछले दिनों मजदूर दस्तकार यूनियन के प्रदेश उप प्रधान बंसी लाल शर्मा ने मीडिया के माध्यम से मजदूर, घोडा चालक, पिट्ठू चालक, पालकी मिस्त्री आदि समस्याओं को उजागर किया था तथा बताया था कि यह भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं अतः इनके लिए कोई राहत पैकेज की सख्त जरूरत है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान