39social-worker-sukhdev-presented-mask-and-sanitizer-to-dig-suleman-chaudhary39
39social-worker-sukhdev-presented-mask-and-sanitizer-to-dig-suleman-chaudhary39 
जम्मू-कश्मीर

’समाजसेवक सुखदेव ने डीआईजी सुलेमान चैधरी को मास्क व सेनिटाइजर किये भेंट’

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 23 मई (हि.स.)। हमेशा लोगों की सेवा में रहने वाले समाजसेवक सरदार सुखदेव सिंह लगातार जनता की सेवा में लीन हैं। कोरोना काल के दौरान लोगों की सेवा करने वाले सुखदेव सिंह अब जनता की सेवा के साथ-साथ सुरक्षाकर्मियों की सेवा में भी लगे हुए हैं। प्रदेश के प्रवेशद्वार लखनपुर से लेकर उधमपुर तक सभी सुरक्षाकर्मियों को मास्क व सेनिटाइजर बांटने के वायदे को पूरा करते हुए सरदार सुखदेव सिंह उधमपुर के डीआईजी सुलेमान चैधरी से भेंट कर मास्क व सैनिटाइजर भेंट किये। इस मौके पर उनके साथ हिन्दू जागरण मंच के उधमपुर जिला अध्यक्ष रोहित सेठी भी मौजूद रहे। वहीं डीआईजी सुलेमान चैधरी को मास्क व सैनिटाइजर भेंट करते हुए सरदार सुखदेव सिंह ने बताया कि ये मास्क और सैनिटाइजर उन जवानों के लिए है जो दिन-रात जनता की सेवा में लगे हुए हैं। वितरण की जानकारी देते हुए सुखदेव सिंह ने बताया कि वह लखनपुर से लेकर उधमपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग के पर कार्यरत हर पुलिसकर्मी को मास्क व सेनिटाइजर देंगे। उन्होंने बताया कि हमारे पुलिसकर्मी हमारे असली हीरो हैं जो दिन-रात जनता के बीच रह कर जनता की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से भी अपील की है वे घर के अंदर रह कर प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें ताकि हम कोरोना के खिलाफ इस जंग को जीत सकें। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान