39rainfall-with-strong-winds-brought-down-temperature39
39rainfall-with-strong-winds-brought-down-temperature39 
जम्मू-कश्मीर

‘तेज हवाओं के साथ वर्षा होने से तापमान में आई गिरावट‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 12 मार्च (हि.स.)। गत देर शाम को तेज हवाओं के साथ शुरू हुई वर्षा शुक्रवार को दूसरे दिन भी रूक-रूक कर होती रही। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इससे पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों को निजात मिली है तथा उन्हें दोबारा से गर्म कपड़े निकालने को मजबूर होना पड़ा है। वहीं दूसरी ओर इस वर्षा से किसानों की चिंताएं भी कुछ हद तक कम हुई है, क्योंकि उनके द्वारा उगाई गई गेंहू की फसल व सब्जियों को इस समय पानी की सख्त जरूरत थी। जोकि इस वर्षा से कुछ हद तक कम हुई है। वहीं मौसम विभाग की माने तो सोमवार तक इसी तरह का मौसम बना रह सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान