39people-of-sunal-panchayat-demand-that-their-area-be-developed-as-a-tourist-destination39
39people-of-sunal-panchayat-demand-that-their-area-be-developed-as-a-tourist-destination39 
जम्मू-कश्मीर

‘पंचायत सुनाल के लोगों ने उनके क्षेत्र को पर्यटक स्थल रूप में विकसित करने की कि मांग‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। तहसील रामनगर की सुनॉल पंचायत में स्थित जंगलों में भारी संख्या में मोर पाए जाते हैं। वहीं जब वहां पर बरसात में मोरनी नाचती है, तो लोग उनको देखने के लिए विशेष रूप से वहां पर जाते हैं परंतु यह क्षेत्र पिछड़ा व पहाड़ी होने के कारण अभी तक लोगों की नजरों में नहीं आया। वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाए, तो यहां पर भारी संख्या में पर्यटक आ सकते हैं, क्योंकि यह मोर इतने आकर्षक दिखाई देते हैं कि लोग इन्हें देखने के लिए तत्पर हो जाते हैं। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन मिलेंगे तथा जहां का विकास होगा। उन्होंने प्रशासन व वन विभाग से इसके लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। इस क्षेत्र में मोरों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान