39panthers-party-fully-supports-campaign-launched-against-encroachment-by-district-administration-thakur39
39panthers-party-fully-supports-campaign-launched-against-encroachment-by-district-administration-thakur39 
जम्मू-कश्मीर

‘जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के विरूद्ध छेडे़ गए अभियान को पैंथर्स पार्टी पूरा समर्थन करती है: ठाकुर‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 6 अप्रैल (हि.स.)। पैंथर्स पार्टी के युवा नेता टी.एस ठाकुर ने एक प्रैस विज्ञप्ति के जरिए उधमपुर में जिलाधीश द्वारा जो अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम छेड़ी है उसका वह समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण उधमपुर शहर में पूरी तरह से अव्यवस्था फैली हुई थी, जिस पर कार्रवाई करना अति आवश्यक था। क्योंकि अतिक्रमण के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी, जिससे गाड़ियां रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर हो जाती हैं। ठाकुर का कहना था कि डीसी उधमपुर को चाहिए कि वह उधमपुर जाम की स्थिति से निपटने के लिए जितने अवरोध हैं उनको पूरी तरह से खत्म किया जाए ताकि आम आदमी को इससे परेशानी का सामना न करना पड़े। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------