39on-tuesday-shops-of-clothes-money-shoes-readymade-milk-vegetables-medicines-etc-opened-in-udhampur39
39on-tuesday-shops-of-clothes-money-shoes-readymade-milk-vegetables-medicines-etc-opened-in-udhampur39 
जम्मू-कश्मीर

‘मंगलवार को उधमपुर में कपड़े, मनियारी, जूते, रेडीमेड, दूध, सब्जी, दवाईयां आदि की दुकानें खुलीं‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 8 जून (हि.स.)। उधमपुर मंे कोरोना लाॅकडाउन के उपरांत जारी हुए रोस्टर के मुताबिक मंगलवार को उधमपुर में कपड़े, मनियारी, जूते, रेडीमेड, दूध, सब्जी, दवाईयां आदि की दुकानें सांय 5 बजे तक खुली रहीं जबकि शेष अन्य सभी दुकानें बंद रहीं। वहीं बैंकों व कार्यालयों में काम सामान्य रूप से चलता रहा। बस व मैटाडोर सेवा भी चल रही थी परंतु उनकी संख्या काफी कम थी। वहीं विभिन्न चैक-चैराहों पर पुलिस तथा केंद्रीय सुरक्षाबल के जवान तैनात थे तथा लोगों को कोरोना महामारी के लिए सावधनियां बरतने पर बल दे रहे थे। बाजारों में आज काफी रौनक दिखाई दे रही थी जिस कारण व्यापारी वर्ग काफी प्रसन्न दिखाई दे रहा था। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------