39no-negligence-will-be-tolerated-in-the-guidelines-issued-regarding-the-corona-epidemic-ddc39
39no-negligence-will-be-tolerated-in-the-guidelines-issued-regarding-the-corona-epidemic-ddc39 
जम्मू-कश्मीर

‘कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन में किसी प्रकार लापरवाही बरतना बर्दाश्त नहीं: डीडीसी‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 12 जून (हि.स.)। उधमपुर की जिलाधीश इंदु कंवल चिब ने विभिन्न मुद्दांे को लेकर संदेश जारी किया तथा उनके निर्वाण के लिए हैल्पलाइन नंबर भी बताये। उन्होंने अपने संदेश में बताया कि उधमपुर जिले में कोरोना महामारी का पाजिटिविटी दर घटकर 2.14 प्रतिशत रह गया है, जो काफी संतोषजनक बात है। उन्होंने कहा कि पाॅजिटिविटी दर कम होने का यह मतलब कतई नहीं है कि आप दिशानिर्देशों का पालन करना ही छोड़ दें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कम केस आने पर लोग थोड़े लापरवाह होने लगे हैं तथा वह मास्क पहनना कम कर रहे हैं, दुकानों में भीड़ अधिक जुट रही, मैटाडोरों में ओवरलोड़िंग होना शुरू हो गई है। यह लापरवाही की निशानियां हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इससे कोरोना महामारी को फिर से आने में देरी नहीं लगेगी। उन्होंने सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन सब पर ध्यान नहीं दिया गया, तो मजबूर होकर टीेंमे तैनात की जाएंगी, जो भारी जुर्माने बसूल करेंगी। अतः कोरोना नियमों का सभी सख्ती से पालन करें। वहीं दूसरी ओर उन्होंने बताया कि देविका प्रोजैक्ट का कार्य तेजी से चल रहा हैै। यदि उसमें कोई शिकायत या सुझाब हैं वह हैल्पलाइन नंबर 278844 पर संपर्क कर सकता है। इसी प्रकार बिजली के लिए 270792 नंबर है। उन्होंने कहा कि टेली मैडिसन सिस्टम प्रारंभ किया गया है, सब उसका लाभ उठाएं। इसके लिए सलाट बुक करवा सकते हैं तथा उन्हें इसका लाभ मिल सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान