39nc-delegation-meets-party-president-dr-farooq-abdullah-discussion-on-current-political-conditions39
39nc-delegation-meets-party-president-dr-farooq-abdullah-discussion-on-current-political-conditions39 
जम्मू-कश्मीर

‘नेकां का शिष्टमंडल पार्टी अध्यक्ष डाॅ.फारूक अब्दुल्ला से मिला, वर्तमान राजनीतिक हालातों पर कि चर्चा‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। नैशनल कांफ्रैंस की जिला इकाई की ओर से बुधवार को एक शिष्टमंडल जिला प्रधान सुनील वर्मा के नेतृत्व में नैशनल कांफ्रैंस के प्रधान व पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. फारूक अब्दुल्ला से उनके निवास स्थान बठिंडी, जम्मू में मिला। इस मौके पर शिष्टमंडल ने पार्टी अध्यक्ष का हार पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर शिष्टमंडल में शामिल जिला प्रधान सुनील वर्मा ने पार्टी अध्यक्ष को उधमपुर जिले की वर्तमान राजनीतिक हालातों के बारे में अवगत करवाया तथा लोगों की अन्य समस्याओं के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर शिष्टमंडल को संबोधित करते हुए डाॅ. फारूक अब्दुल्ला ने बताया कि उधमपुर जिले में पार्टी की गतिविधियों को बढ़ाया जाए। इसके अलावा गरीब, दलित व पिछड़े लोगों के लिए कार्य करें । उनकी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष उठाकर उन्हंे हल करवाएं। इसके अलावा जो समस्याएं उनसे हल नहीं होती हैं वह उन्हें जानकारी दें, वह स्वयं अपने स्तर पर लोगों के समस्याओं को हल करवाएंगे। उन्होंने कहा कि आम लोगों के बीच सांप्रदायिक सद्भाव बनाकर रखें तथा नेकां को जमीनी स्तर पर मजबूत करें। नेकां नेता ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें। डाॅ. अब्दुल्ला ने कहा कि आने वाले अप्रैल महीने में वह उधमपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करंेगे। वहीं शिष्टमंडल में चैधरी मोहम्मद गनी एसटी नेकां जिला प्रधान, अनायत उल्ला ओबीसी नैकां जिला प्रधान, आकाश वर्मा जिला यूथ नेकां प्रधान, पवित्र सिंह, अशोक मेहरा, सरदार हरमेन्द्र सिंह, सतपाल, माशूमा बेगम, रेखा देवी आदि उपस्थित थी। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान