39message-given-to-maintain-mutual-brotherhood-peace-and-love-in-sarva-dharma-sammelan39
39message-given-to-maintain-mutual-brotherhood-peace-and-love-in-sarva-dharma-sammelan39 
जम्मू-कश्मीर

‘सर्व धर्म सम्मेलन में आपसी भाईचारा, शांति व प्रेम बनाये रखने का दिया गया संदेश‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 28 फरवरी(हि.स.)। उधमपुर में रविवार को सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधीश डाॅ.पीयूष सिंगला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि डीआईजी सुजीत कुमार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर विभिन्न धर्म गुरूओं ने जिनमें आर्य समाज के आचार्य यादवेंद्र शर्मा, सिख समुदाय से सरदार सुरजीत सिंह तथा मुस्लिम तथा क्रिशिचन समुदाय के धर्म गुरू भी उपस्थित थे ने आपसी भाईचारा व शांति बनाये रखने पर बल दिया। इस अवसर पर सभी धर्म गुरूओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सभी धर्म आपस में प्रेम, शंाति व भाईचार रखने के संदेश देते हैं। किसी भी धर्म में किसी के लिए भी नफरत का कोई स्थान नहीं है। हम सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधीश डाॅ.पीयूष सिंगला ने कहा कि उन्होंने जहां-जहां भी नौकरी की, सबसे ज्यादा आपसी भाईचारा उधमपुर में ही देखने को मिला। इसीलिए उधमपुर में सबसे पहले 4जी सेवा प्रारंभ की गई थी। उन्होंने सभी धर्मों के लोगों से आह्वान किया कि वह इसी तरह से आपसी भाईचारा बनाए रखें तथा एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहें ताकि आपको कोई आपस में ना लड़ा सके। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान