39mankotia-visits-corona-bard-of-udhampur-district-hospital39
39mankotia-visits-corona-bard-of-udhampur-district-hospital39 
जम्मू-कश्मीर

‘मनकोटिया ने किया उधमपुर जिला अस्पताल के कोरोना बार्ड का दौरा‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 6 मई (हि.स.)। पूर्व विधायक व डोगरा क्रांति दल के संरक्षक बलवंत सिंह मनकोटिया ने कोरोना महामारी से बीमारों का हाल जानने और अस्पताल में मरीजों को मिलने बाली सुविधाएं का पता करने के लिए खुद कोरोना बार्ड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से मुलाकात कर उनको मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी हासिल की व संक्रमित व्यक्तिओं का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर संक्रमित लोगों की बैड पर ही एक्स-रे करवाने की मुख्य मांग थी, क्योंकि आक्सीजन लेबल ज्यादा कम होने पर मरीज का एक्स-रे रुम तक जाना मुश्किल हो रहा है। इस पर मनकोटिया ने सुपरिटैंडैंट डाॅक्टर बलविंद्र सिंह से बात कर मरीजों की इस मांग को मौके पर ही हल करवा दिया। इसी तरह और भी मुश्किलों की जानकारी डाॅक्टर बलबिद्र को मनकोटिया ने दी, जो मरीजों ने उनको बताई। मनकोटिया ने जिला और यूटी प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिला अस्पताल मै बैंटिलेटरस जल्द चालू नहीं करवाए गए तो वह कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे और कोर्ट से मांग करेंगे कि अगर जिला अस्पताल उधमपुर में कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति बैंटिलेटर के अभाव से जान गंबाता है तो प्रशासन के उपर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए, क्योंकि एक बर्ष पहले बैंटिलेटरस जिला अस्पताल उधमपुर में सिर्फ शो-पीस का काम कर रहे हैं। पब्लिक का करोडों रुपए इस पर टैक्स के रूप में लगे हैं और आज पब्लिक को इस महामारी में इन बैंटिलेटरस की जरुरत है। जबकि यह नान फंक्शनल है। फिर कल जब कोरोना की दूसरी लहर का असर कम हो जाएगा फिर इसकी क्या जरूरत रहेगी। मनकोटिया ने कहा कि वह किसी भी सूरत में बैंटिलेटरस के अभाव से लोगों की जान नहीं जाने देंगे। उन्होंने चिकित्सा विभाग के उन सभी कर्मचारियों की हौंसलाअफजाई की जो अपनी जान की परवाह किए बगैर इस महामारी में काम कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान