39mahashivaratri-festival-will-be-celebrated-by-arya-samaj-as-nirvana-day-of-maharishi-dayanand-ji-umesh-mahajan39
39mahashivaratri-festival-will-be-celebrated-by-arya-samaj-as-nirvana-day-of-maharishi-dayanand-ji-umesh-mahajan39 
जम्मू-कश्मीर

‘आर्य समाज द्वारा महाशिवरात्रि पर्व महार्षि दयानंद जी के निर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाएगा: उमेश महाजन‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 28 फरवरी(हि.स.)। उधमपुर आर्य समाज द्वारा एक बैठक का आयोजन अध्यक्ष उमेश महाजन की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें 11 मार्च 2021 को मनाये जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व को लेकर चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि इस महाशिवरात्रि पर्व को कोरोना महामारी को देखते हुए साधारण रूप से मनाया जाएगा। शिवरात्रि के दिन प्रातः 9 बजे आचार्य यादवेंद्र शर्मा के निर्देशन में हवन यज्ञ होगा तथा उसके उपरांत स्वामी दयानंद की जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। यह दिवस महार्षि दयानंद जी के निर्वाण दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। हवन यज्ञ के उपरांत प्रसाद वितरण के साथ यह कार्यक्रम समाप्त होगा। बैठक में धर्मवीर गुप्ता, डॉ.आदर्श गुप्ता, अरविंद गुप्ता, डॉक्टर राकेश महाजन, राकेश गुप्ता, रमेश गुप्ता आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------