39jagdev-singh-jagga-listened-to-people39s-problems-by-visiting-village-badansu-bumad-and-basakari39
39jagdev-singh-jagga-listened-to-people39s-problems-by-visiting-village-badansu-bumad-and-basakari39 
जम्मू-कश्मीर

‘जगदेव सिंह जग्गा ने गांव बदनसू, बुमाड़ व बसकारी का दौरा कर सुनी लोगों की समस्याएं‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 2 मार्च (हि.स.)। चिनैनी-घोरडी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता जगदेव सिंह जग्गा ने चिनैनी-घोरडी विधानसभा क्षेत्र के गांव बदनसू, बुमाड़ और बसकारी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव वासियों के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। इस अवसर पर नायब सरपंच और पंच भी मौजूद रहे। इस अवसर पर नायब सरपंच मुंशी राम ने बताया कि उनकी पंचायत में एलएंडटी कंपनी की तरफ से जो बिजली के पोल लगाने का काम किया गया, वह बिल्कुल घटिया काम हुआ है। उन्हांेने बताया काम इतना घटिया हुआ है कि बिजली की तारें जमीन और पेड़ों के ऊपर टच हो रही हैं। कई पोल उखड़ कर जमीन पर पडे़ हैं, क्यांेकि कंपनी की तरफ से कम रेशो वाला और घटिया गुणवत्ता का मैटेरियल इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोगांे को पैसा भी नहीं मिला, जिन्होंने लेबर का काम किया था। वहीं जगदेव सिंह जग्गा ने लोगों की समस्याएं सुनने के बाद कहा कि एलएंडटी कंपनी ने पूरे जिले में ऐसा ही काम किया है। केंद्र सरकार की घर-घर बिजली देने की इस योजना का पूरी तरह से सत्यानाश कर दिया है। उन्होंने एलएंडटी कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्दी ही उन्होंने गांव बदनसू, बुमाड़ और बसकारी में अपना काम ठीक नहीं किया और उन लोगों की बकाया पेमैंट नहीं दी तो एलएंडटी कंपनी के खिलाफ एक बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी एलएंडटी कंपनी की होगी। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -------