39jagatguru-shankaracharya39s-birth-anniversary-celebrated-with-pomp39
39jagatguru-shankaracharya39s-birth-anniversary-celebrated-with-pomp39 
जम्मू-कश्मीर

‘जगतगुरू शंकराचार्य की जंयती धूमधाम से मनाई गई‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 17 मई (हि.स.)। जगतगुरू शंकराचार्य का जन्म दिवस श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कारगिल हनुमान मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी को देखते हुए कुछ ही लोग जो हवन यज्ञ पर बैठे थे, उन्होंने ही पूर्णाहुति में भाग लिया। वहीं इसके उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि आधगुरू शंकराचार्य ने छोटी आयु में ही वेदों का ज्ञान प्राप्त कर लिया था। उसके प्रसार के लिए देश की चारों दिशाओं में चार मठ स्थापित किए। वह 32 वर्ष की अल्पायु में ही स्वर्ग सिधार गए परंतु वह देश में लोगों को धर्म व संस्कृति के बारे में जागरूक करने में सफल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान