39gratitude-expresses-gratitude-for-opening-the-closed-drains-in-ward-number-21-on-the-instructions-of-the-district-collector39
39gratitude-expresses-gratitude-for-opening-the-closed-drains-in-ward-number-21-on-the-instructions-of-the-district-collector39 
जम्मू-कश्मीर

‘ग्रिफ विभाग द्वारा जिलाधीश के निर्देश पर वार्ड नंबर-21 में बंद पड़ी नालियांे को खोलने पर जताया आभार‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश मन्हास ने धार रोड कलर के पास वार्ड नंबर-21 में बंद पड़ी नालियांे को जिलाधीश द्वारा सीमा सड़क संगठन विभाग से खुलवाने पर उनका आभार प्रकट किया। रमेश मन्हास ने कहा कि जिलाधीश के प्रयास से ही सीमा सड़क संगठन ने नालियों को खोला है, जिससे पानी की निकासी हो सके। उनका कहना था कि नालियां बंद होने के कारण पानी लोगों के घरों में या दुकानों में घुस जाता था, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जब इस समस्या को जिलाधीश के समक्ष रखा गया तो उन्होंने सीमा सड़क संगठन को निर्देश दिए कि बंद पड़ी नालियांे को जल्द से जल्द खुलवाया ताकि लोगों की परेशानी हल हो सके। वहीं सीमा सड़क संगठन ने बंद पड़ी नालियों बिना देरी किए खुलवा दिया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -------------