39getting-new-type-primary-health-center-to-marothi-is-very-beneficial-for-marothi39
39getting-new-type-primary-health-center-to-marothi-is-very-beneficial-for-marothi39 
जम्मू-कश्मीर

‘मरोठी को न्यू टाइप प्राइमरी हैल्थ सैंटर मिलना मरोठी के लिए काफी फायदेमंद‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 31 मार्च (हि.स.)। पंचायत मरोठी के पूर्व सरपंच हेमराज और उनके सहयोगी सुरजीत सिंह द्वारा पिछले हुए पंचायत चुनाव में मिली हार को पचा नहीं पा रहे हैं तथा अब इसका ठीकरा पीएमओ में राज्यमंत्री डाॅ.जितेंद्र सिंह व उनके पी.ए रहे रंजीत सिंह पर झूठे आरोप लगाकर फोड़ रहे हैं जबकि उनको मिली का हार का मुख्य कारण उनके द्वारा पंचायत में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाना है। उक्त बातें पंचायत मरोठी से आए शिष्टमंडल ने बुधवार को उधमपुर में आयोजित एक प्रैस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि वह जब तक सरपंच थे, उन्होंने पंचायत में कुछ भी विकास नहीं किया। इसलिए मरोठी की जनता ने उनको पिछले चुनाव में बुरी तरह से हरा दिया था। अब वह ओछी राजनीति करते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह जी और उनके पीए रंजीत सिंह कटोच की छबी को खराब करने में लगे हैं। शिष्टमंडल ने पीएमओ में राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके प्रयासों के कारण हमें न्यू टाइप प्राइमरी हेल्थ सेंटर की सौगात मिली है। इससे लोगों को इसका काफी फायदा मिलेगा। वहीं उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी पुरूषोत्तम दत्त जी द्वारा जो भी फेरबदल किए हैं उनका वह समर्थन करते हैं, क्यांेकि वह स्कूलों के हित में हैं और जनता और पंचायत के चुने हुए लोगों के कहने से किए हैं। मरोठी की जनता उनके इस फैसले का स्वागत करते हुए उनके साथ खड़ी है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------