39fury-among-citizens-due-to-slow-work-of-subhash-stadium39
39fury-among-citizens-due-to-slow-work-of-subhash-stadium39 
जम्मू-कश्मीर

‘सुभाष स्टेडियम का कार्य धीमी गति से होेने के कारण शहरवासियों में रोष‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 8 मार्च (हि.स.)। उधमपुर का सुभाष स्टेडियम लगभग चार दशक पहले बना था। उसको सुंदर बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई गई परंतु कोई भी योजना ठीक ढंग से सिरे नहीं चढ़ पाई। अब भी स्टेडियम के विकास के लिए 10 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं परंतु उसका कार्य भी बड़ी धीमी गति से चल रहा है, जिस कारण खेल प्रेमियों को मुश्किल हो रही है। वहीं सुभाष स्टेडियम के कार्य की धीमी गति को लेकर खेल प्रेमियों के साथ-साथ शहरवासियों में प्रदेश प्रशासन के प्रति काफी रोष देखने को मिल रहा है। सुभाष स्टेडियम में प्रतिदिन सैंकड़ों लोग सैर करने के लिए आते हैं। उनके लिए कोई भी सुविधा नहीं है। उनके लिए फुटपाथ बनाया गया है। वह भी आधा-अधूरा है। जरा सी वर्षा होती है तो मैदान में कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है और सैर करने वालों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। ऊपर से वहां पर लगी लाइटें भी कभी जलाई जाती हैं तो कभी नहीं, जिससे प्रातः अंधेरे में जो लोग आते हैं उन्हें सैर करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और अक्सर गिरने का डर जाता है। शहर वासियों ने मांग की है कि इन लाइटों को जलाकर रखा जाए ताकि जो लोग सुबह-सुबह आते हैं वह ठीक से सैर कर सकें। लोगों का कहना था कि यदि स्टेडियम का निर्माण ठीक ढंग से हो तो यहां पर कई युवा प्रतिभाएं निकल सकती हैं जो उधमपुर का व देश का नाम रौशन कर सकती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------