39free-drinking-water-stall-set-up-by-dogra-kranti-dal-in-district-hospital39
39free-drinking-water-stall-set-up-by-dogra-kranti-dal-in-district-hospital39 
जम्मू-कश्मीर

‘डोगरा क्रांति दल की ओर से जिला अस्पताल में लगाया गया निःशुल्क पीने के पानी का स्टाल‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 7 मई (हि.स.)। जिला अस्पताल उधमपुर में डोगरा क्रांति दल की ओर से शुक्रवार को पीने के पानी का एक निःशुल्क स्टाल लगाया गया, जिसमें मरीजों व उनके तीमारदारों को पीने का पानी पिलाया गया। इस अवसर पर मनकोटिया ने बताया कि इस स्टाल को लगाने का मुख्य उद्देश्य जिला अस्पताल में मरीजों उनके साथ अटेंडेंट और खासकर जो लोग अपना कोरोना टैस्ट व कोरोना बैक्सीन लगाने आते हैं उनको पानी उपलब्ध करवाना था। क्योंकि उन्हें धूप में काफी देर खडा रह कर अपनी बारी का इंतजार करना पडता है। जबकि इस गर्मी में वहां पर पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कत आती है। मनकोटिया ने बताया कि वह कल जब कोरोना संक्रमित मरीजों कोविड वार्ड में जाकर मिले थे, तो उन्होंने व उनके साथ अटेंडेंट और टैस्ट व बैक्सीन करवाने आए लोगों ने उनको पानी की समस्या के बारे में बताया इसलिए उनकी मांग पर डोगरा क्रांति दल की ओर से यह स्टाल लगाया गया है। मनकोटिया ने उधमपुर वासियों को यकीन दिलाते हुए कहा कि वह कोई नेता नहीं ब्लकि उनके परिवार के सदस्य हैं और उन्हें जब भी उनकी जरूरत होगी वह उनके भाई, दोस्त, बेटे के रुप में उनकी सेवा के तत्पर रहेंगे। इस मौके पर उनके साथ समाज सेवक तरुण चैहान, अजय सिंह, पंकज शर्मा, सुशील कुमार, कृष्ण सिंह, विशाल सिंह आदि ने लोगों को अपने हाथों से पानी पिलाया। बाद मनकोटिया ने एक हेल्प लाइन नंबर 01992-272768 जारी कर कहा किसी भी साथी को किसी भी समय अगर कोई समस्या आती है वह इस नंबर पर उन्हेें जानकारी दे सकता है और वह हर समय पूरी मदद के लिए तैयार हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान