39farmers-should-be-provided-some-relief-in-loans-paras-ram39
39farmers-should-be-provided-some-relief-in-loans-paras-ram39 
जम्मू-कश्मीर

‘किसानों को कर्जों में कुछ राहत प्रदान की जाए: परस राम‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 7 अप्रैल(हि.स.)। किसान वैल्फेयर सभा की एक बैठक परस राम की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर सभा के पदाधिकारी राजा ज्ञान सिंह, कार्यकारी प्रधान शम्भू दतत, प्रधान रतन सिंह, अन्नत राम तथा कई अन्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में कहा गया कि बागवानी विभाग तथा कृषि विभाग किसानों को उनकी आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए आधुनिक तकनीक से ट्रेनिंग प्रदान करे ताकि किसान गांवों में अच्छी तथा ज्यादा पैदावार हासिल कर सकें। वहीं उन्होंने किसानों की भूमि की टैस्टिंग कराने की भी मांग की ताकि उसी अनुसार खेतों में फसल लगा सकें। उन्होंने बैसाखी से पहले किसानों को खाद व बीज उपलब्ध करने को कहा। ताकि किसान समय पर फसल लगा सकें। उन्होंने जिलाधीश से उधमपुर में किसान भवन बनाने की मांग की। बैठक में कहा गया कि सरकार किसानों के कर्जे में राहत प्रदान करे, क्योंकि कोरोना महामारी के कारण वह पर्याप्त पैदाबार नहीं कर सके। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ------