39ex-mla-arrived-to-know-the-condition-of-the-injured-in-the-lander-fire-incident-under-treatment-in-the-medical-college39
39ex-mla-arrived-to-know-the-condition-of-the-injured-in-the-lander-fire-incident-under-treatment-in-the-medical-college39 
जम्मू-कश्मीर

‘मैडीकल काॅलेज में उपचाराधीन लांदर अग्निकांड के घायलों का हालचाल जानने पहुंचे पूर्व विधायक‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 30 जून (हि.स.)। उधमपुर जिला की पंचायत लांदर में पिछले दिनों हुए अग्नि कांड में घायल लोगों का हालचाल जानने पूर्व विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया मैडीकल कॉलेज जम्मू में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उनका हौंसला बढ़ाया व डोगरा क्रांति दल संस्था की ओर से 20,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस मौके पर मनकोटिया ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा से अपील करते हुए कहा कि पिछले दिनों लांदर के मनसा राम का घर आग की चपेट मे आ गया था। उसमें वह परिवार व मवेशियों सहित घर के अंदर बुरी तरह फंस गया, जिसे बचाने के लिए गांव के बहादुर नौजवानों ने जिसमें औरतें भी शामिल थी ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए मनसा राम के परिवार, मवेशीयों सहित घर का सारा सामान सुरक्षित निकाल लिया। पर इस दौरान उसी गांव के नौ बहादुर लोग बुरी तरह झुलस गए, जिसमें सूनाग चंद ने जम्मू अस्पताल में दम तोड दिया। जबकि इस समय अजय कुमार, करनैल चंद, राकेश कुमार व सुनीता देवी, जम्मू मैडीकल काॅलेज में जिन्दगी की जंग लड रहे हैं। मनकोटिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को ऐसे जांबाज लोगों के लिए भगवान से प्रर्थना करनी चाहिए ताकि वह जल्द स्वस्थ हों व सरकार को लांदर गांव में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और फायर ब्रिगेड का इंतजाम स्थानीय स्तर पर किया जाना चाहिए, क्योंकि पिछले दो-तीन वर्षों में ही इस तरह आग लगने की घटनाओं से उस छोटे से एरिया की चार-पांच पंचायतों में लगभग चार-पांच मौतें हो चुकी हैं। आठ दस घर पूरी तरह से जल चुके हैं और करोडों रुपयों का नुक्सान हो चुका है। यह सब दमकल विभाग और सही स्वास्थ्य सुविधाएं और स्टाफ नहीं होने की वजह से हुआ है। मनकोटिया ने यूटी प्रशासन से इस हादसे में हुए नुक्सान का मुआवजा घायलों को कम से कम दस-दस लाख का प्रशस्तिपत्र के साथ इनाम और मुफ्त इलाज जबकि मरने बाले बहादुर सूनाग चंद के परिवार को एक करोड़ के पुरस्कार के साथ सम्मानित करना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान