39events-organized-at-various-places-on-prakashotsav-of-guru-ravidas-ji39
39events-organized-at-various-places-on-prakashotsav-of-guru-ravidas-ji39 
जम्मू-कश्मीर

‘गुरू रविदास जी के प्रकाशोत्सव पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए गए कार्यक्रम‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। श्री गुरू रविदास जी का 644वां प्रकाशोत्सव विभिन्न स्थानों पर धूमधाम व श्रद्धाउल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान भजन कीर्तन व भंडारों का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में संगत ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। एमएच चैक स्थित गुरु रविदास मंदिर में गुरु रविदास का 644वां प्रकाशोत्सव श्रद्धापूर्वक प्रधान काका राम की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर वहां पर भजन-कीर्तन किया गया तथा बाद में वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताए रास्ते पर चलने का प्रण लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि गुरु रविदास ने हमेशा से ही गरीबों के उत्थान के लिए कार्य किया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। वहीं दूसरी ओर ओमाडा मोड़ स्थित गुरू तेग बहादुर साहिब गुरूद्वारा में भी गुरू रविदास जी का प्रकाशोत्सव श्रद्धाउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सवेरे गुरू ग्रंथ साहिब महाराज जी की गुरवाणी के सहज पाठ का भोग डाला गया। इसके उपरंात गुरू ग्रंथ साहिब जी में भगत रविदास महाराज जी के 41 शब्दों का कीर्तन किया गया। संगत ने श्रद्धाउल्लास से गुरू महाराज के चरणों में माथा टेका ओर लंगर में प्रसाद ग्रहण किया। वहीं प्रधान सरदार उजागर सिंह दत्ता ने सहयोग के लिए सबका धन्यवाद किया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------