39event-organized-on-havan-and-environment-on-gadsar-lake39
39event-organized-on-havan-and-environment-on-gadsar-lake39 
जम्मू-कश्मीर

‘गड़सर झील पर हवन एवं पर्यावरण पर आयोजित किया गया कार्यक्रम‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 11 मार्च (हि.स.)। रामनगर क्षेत्र में डालसर के बाद गड़सर झील जोकि लगभग 15 कनाल में फैली हुई है, यहां पर निधि समर्पण अभियान वलांद उपखंड समिति की ओर से हवन का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत एसपी सेवा सिंह मनकोटिया और जिला सहकार्यभार आरएसएस कुलदीप जी मुख्य यजमान थे जबकि समिति के सदस्यों के अतिरिक्त स्थानीय लोगों ने भी हवन में भाग लिया और पूर्णाहुति दी तथा राम मंदिर शीघ्र बनने की प्रार्थना की। इस हवन में सनेतर, प्याला, धनवालत, वलांद तथा फरोल से आए हुए लोगों ने भाग लिया और राम मंदिर निर्माण के लिए दिल खोलकर सहयोग देने वालों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर हाई स्कूल कुनैन, मिडल स्कूल धनवालत, धनु, गुडसेरी के बच्चों ने पर्यावरण, नशा मुक्ति और साफ-सफाई पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और लोगों को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आए हुए डाॅ. चंद्र प्रकाश सेवानिवृत निर्देशक चिकित्सा विभाग, राकेश जम्बाल सेवानिवृत निर्देश योजना ने बच्चों को आगे बढ़ने के गुर बताए और कड़ी मेहनत कर अपना भविष्य सम्भारने के लिए प्रेरित किया ताकि वह आने वाले समय में अपने माता-पिता तथा देश का नाम रौशन करें। सेवा सिंह मनकोटिया ने गड़सर झील को डालसर, सर्रूइंसर, मानसर की तरह विकसित करने के लिए सरकार के पर्यटन विभाग का ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने की सरहाना की। इस अवसर पर चैंतरा माता प्रबंध कमेटी के प्रधान सागर वर्मा ने डाॅ. चंद्र प्रकाश, राकेश जम्बाल, सेवा सिंह जी का धन्यवाद किया और हवन आयोजन में सभी लोगों द्वारा मिलकर हवन में भाग लेने पर सराहना की और कहा कि उन्होंने 8 मार्च को निदेशक पर्यटन विभाग जम्मू को मिलकर इस झील के विकास लिए आगामी वर्ष में विकास करने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन मास्टर विरेंद्र शर्मा ने किया और अध्यक्षता हाई स्कूल कुनैन के मुख्य अध्यापक तथा डोगरी के जाने माने कलाकार रोमालो राम ने की। इस अवसर पर उन्होंने डोगरी गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया और अपने-अपने सूझाव भी दिए, जिनमें रमेश रैणा, रतन चंद, प्रीतम पंच, प्रदीप सिंह, कुलदीप कुमार, रतन सिंह, सूरम चंद आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान