39dogra-swabhiman-sangathan-and-united-jammu-members-performed-vigorously39
39dogra-swabhiman-sangathan-and-united-jammu-members-performed-vigorously39 
जम्मू-कश्मीर

‘डोगरा स्वाभिमान संगठन व एकजुट जम्मू के सदस्यों ने किया जोरदार प्रदर्शन‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर/कटडा, 24 जून(हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा रखी गई सर्वदलीय बैठक में जम्मू के कुछ नेताओं की अनदेखी किए जाने पर कटड़ा के मुख्य बस अड्डे पर एकजुट जम्मू और डोगरा स्वाभिमान संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा हाथों में तख्तियां लेकर जम्मू को अलग राज्य का दर्जा देने की मांग की गई। इस दौरान डोगरा डोगरा स्वाभिमान के युवा सदस्य सोहन चंद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जम्मू के नेताओं को अनदेखी करना एक बहुत बड़ी भूल है, जिसे जम्मू संभाग के लोग कभी बर्दास्त नहीं करेंगे। इस दौरान एकजुट जम्मू के कटड़ा सदस्य अवतार कृष्ण भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा कस्बे के मुख्य चैराहे पर तख्तियां लेकर एकत्रित हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। एकजुट जम्मू के सदस्य अवतार कृष्ण ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई सहित अन्य कई मुद्दों पर विफल रही है। आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा जम्मू के हित में बात करने वाले एकजुट जम्मू व डोगरा स्वाभिमान के सदस्यों को नहीं बुलाया गया। उन्होंने कहा कि इस बैठक के दौरान कश्मीरी नेताओं को बुलाकर केंद्र सरकार ने साबित कर दिया है कि बह सिर्फ देशद्रोहियों की ही बात सुनेगी न की जम्मू के हित में बात करने वाले लोगों का भी पक्ष सुनंेगे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान