39dipr-organized39-amrit-mahotsav-of-independence-39and-a-program-organized-to-spread-awareness-about-kovid-1939
39dipr-organized39-amrit-mahotsav-of-independence-39and-a-program-organized-to-spread-awareness-about-kovid-1939 
जम्मू-कश्मीर

‘डीआईपीआर ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ एवं कोविड-19 के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु आयोजित किया गया कार्यक्रम‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिला उधमपुर की आम जनता में कोविड-19 महामारी और ‘आजादी का अमृत महोत्सव समारोह‘ के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए शुक्रवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, विंग जम्मू ने जिला सूचना विभाग, उधमपुर के सहयोग से जिला उधमपुर के पंचायत घर गढ़ी और कंैबल डंगा में कोविड-19 डू एंड डोंटस पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। इस अवसर पर ब्लॉक डिवैलपमैंट काउंसिल के अध्यक्ष, उधमपुर बलवान सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेे। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कोरोना महामारी के बारे में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता फैलाने के लिए सूचना विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की जागरूकता सृजन कार्यक्रम कोविड-19 का मुकाबला करने में सबसे शक्तिशाली उपकरण है। वहीं कल्चरल विंग, जम्मू के कलाकारों ने कोविड-19 पर आधारित एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें कोविड-19 के बारे में एक थीम पर आधारित डोगरी गीत ‘आसीं सारें गी समझना ऐ आसीं कोरोना गी नसाना ऐ‘ को मोहिंद्र कुमार वरिष्ठ कलाकार कल्चरल विंग जम्मू द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने तालियों के साथ खूब सराहा। इस अवसर पर आसपास की पंचायतों के सरपंच जिनमें प्रीतपाल सिंह, शमशेर सिंह, सुषमा अबरोल, सुषमा शर्मा, नायब सरपंच अशोक खजुरिया, सरपंच शशि पाल और सूचना विभाग के वरिष्ठ कलाकार बलबीर सिंह, अमित कुमार, राकेश कुमार के अलावा प्रमुख नागरिक भी शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------