'Devika dips, donates' on the occasion of Makar Sankranti
'Devika dips, donates' on the occasion of Makar Sankranti 
जम्मू-कश्मीर

‘मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर देविका में लगाई डुबकियां, किया दान‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। मकर सक्रांति का उत्सव श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया गया। प्रातः ही लोगों ने पवित्र देविका नदी में स्नान किया तथा वहां के मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर लोगों ने सर्दी की परवाह ना करते हुए वहां स्थित बावलियों में डुबकियां लगाई। प्रशासन द्वारा वहां पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे तथा हर आने-जाने वाले पर गहरी नजर रखी जा रही थी। इस दौरान कोरोना महामारी के लिए जारी गाइडलाइन का भी ध्यान रखा जा रहा था। लोग एक दूसरे से दूरी बनाने का प्रयास करते नजर आए। वहीं नगर के अंदर अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। मंदिरों में हलवा का प्रसाद बनाया गया था तथा वह वितरित कर रहे थे। वहीं नगर में स्थान-स्थान पर स्टाल लगे हुए थे जिनमें खिचड़ी, दही, हलवा व अन्य सामान दिया जा रहा था। आज प्रातः से ही आसमान में गहरी धुंध छाई हुई थी जिस कारण सर्दी का प्रकोप बढ़ गया था। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in