39congress-workers-in-protest-against-rising-inflation-and-property-tax-organized-a-rage-rally-with-students-and-students-demonstrated39
39congress-workers-in-protest-against-rising-inflation-and-property-tax-organized-a-rage-rally-with-students-and-students-demonstrated39 
जम्मू-कश्मीर

‘बढ़ती महंगाई व प्रापर्टी टैक्स के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर निकाली रोष रैली, किया प्रदर्शन‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 16 फरवरी (हि.स.)। गैस सिलेंडरों व पैट्रोल, डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ौतरी से पहले ही आम आदमी परेशान था। वहीं अब जम्मू-कश्मीर में प्रॉपर्टी टैक्स भी शुरू किया जा रहा है जिससे लोगों में इसको लेकर केंद्र सरकार व जम्मू कश्मीर प्रशासन के खिलाफ लगातार रोष बढ़ता जा रहा है। वहीं मंगलवार को लगातार बढ़ रही कीमतों व प्रापर्टी टैक्स लगाने को लेकर कांग्र्रेस कार्यकताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुमित मंगोत्रा के नेतृत्व में रोष रैली निकाली। यह रोष रैली धार रोड़ से होते डीसी कार्यालय के पास स्थित धार रोड़ पर पहुंची। यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क मार्ग को बंद कर दिया तथा केंद्र व जम्मू कश्मीर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। इस प्रदर्शन में छात्र, छात्राओं ने भी काफी संख्या में बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं धार रोड बंद होने के चलते सड़क मार्ग पर दोनों ओर करीब 1 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। इस अवसर पर छात्राओं का कहना था कि उन्हें कॉलेज के लिए स्कूटी लेकर जाना पड़ता है, जिसमें पैट्रोल की कीमतें बढ़ने के कारण उनका पॉकेट मनी गड़बड़ा गया है। वहीं कुछ छात्राओं का कहना था कि गैस के सिलेंडर के दामों के बढ़ने के कारण हर एक चीज महंगी हो जाएगी जिसका प्रभाव गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर ज्यादा पड़ेगा। इसलिए सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ हम आने वाले दिनों में और उग्र प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुमित मगोत्रा ने कहा कि केंद्र सरकार आए दिन पैट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ाकर आम जनता को कुचलने का काम कर रही है। हालांकि इंटरनेशनल मार्किट में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट है लेकिन फिर भी पैट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ाकर जनता का खून चूसने का काम केंद्र सरकार कर रही है। पिछले 9 दिनों में गैस सिलेंडर में 75 रूपए की बढ़ौतरी कर केंद्र सरकार ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है कि यह सरकार केवल पूंजी पतियों की सरकार है। उनका कहना था कि जब कांग्रेस की केंद्र में सरकार थी तो मात्र 10 रूपए गैस सिलेंडर में बढ़ौतरी होती थी तो अब जो केंद्र में मंत्री हैं वह सड़कों पर उतर आते थे। आज उनके पास इसका क्या जवाब है ? वहीं मगोत्रा ने जम्मू कश्मीर में प्रॉपर्टी टैक्स लगाने की तैयारी करने का विरोध किया। उनका कहना था कि 2 महीने पहले उन्होंने रैली निकालकर प्रदर्शन किया था और मांग की थी कि प्रॉपर्टी टैक्स जम्मू कश्मीर में नहीं लगने देंगे। उसके बाद एलजी द्वारा स्पष्टीकरण आया था कि प्रॉपर्टी टैक्स नहीं लगाया जाएगा लेकिन बड़े शर्म की बात है कि एक बार फिर से सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर की जनता पर प्रॉपर्टी टैक्स जिसको हम गुंडा टैक्स कहेंगे लगाने की तैयारी कर चुके हैं। जिसे गरीब आदमी के पास भी अगर कोई कमरा या प्लॉट होगा, उसको भी टैक्स देना पड़ेगा। इससे बड़ी बेशर्मी की बात और क्या हो सकती है। मगोत्रा ने केंद्र सरकार व जम्मू कश्मीर प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार व जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा अपना तानाशाही रवैया नहीं बदला गया तथा पैट्रोल व गैस सिलेंडरों के दाम और प्रॉपर्टी टैक्स की योजना को वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस पार्टी के इससे भी उग्र प्रदर्शन आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवा प्रदर्श्श्श् कांग्र्र्ता्ाा-hindusthansamachar.in