39congress-workers-demonstrate-in-gandhian-way-for-the-rights-of-farmers39
39congress-workers-demonstrate-in-gandhian-way-for-the-rights-of-farmers39 
जम्मू-कश्मीर

‘कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधीवादी तरीके से किसानों के हक के लिए किया प्रदर्शन‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 6 फरवरी(हि.स.)। किसानों द्वारा देश भर में 3 घंटे का बंद रखने को लेकर जिला उधमपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सीनियर नेता सुमित मगोत्रा के नेतृत्व में शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन कर किसानों के हक में नारेबाजी की। वहीं कांग्रेस नेता ने अपने संबोधन में बताया किज देश भर में पिछले 70 दिनों से किसान जो कि देश के अन्नदाता कहे जाते हैं, शांतिपूर्वक तरीके से केंद्र सरकार द्वारा कृषि विरोधी तीन काले कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। जिसमें पूरा विपक्ष और देश का हर नागरिक यही चाहता है कि किसानों की मांगों को सरकार पूरा करें, लेकिन बड़े शर्म की बात है कि सरकार द्वारा हर रोज कोई नया हथकंडा अपनाया जा रहा है ताकि किसानों का शांतिपूर्वक आंदोलन को बदनाम किया जाए और इस को विफल किया जाए। किसानों के इस आंदोलन में कांग्रेस पार्टी पहले दिन से किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और आज किसानों द्वारा शांतिपूर्वक 3 घंटे के बंद में कांग्रेस पूरे देश भर में किसानों का सहयोग कर रही है और पूरे देश भर में शांतिपूर्वक तरीके से किसानों द्वारा 3 घंटे के बंद का समर्थन करते हुए देश भर में कांग्रेस पार्टी अपने प्रदर्शन कर रही है, और केंद्र सरकार से यह मांग कर रही है कि केंद्र सरकार नींद से जागे और देश के अन्दाता जो कि तीन काले कानूनों को वापस करने की मांग कर रहे हैं उसे जल्द वापस करे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -----------hindusthansamachar.in