39clothes-shoes-maniyari-readymade-milk-fruits-vegetables-medicine-shops-open-on-tuesday39
39clothes-shoes-maniyari-readymade-milk-fruits-vegetables-medicine-shops-open-on-tuesday39 
जम्मू-कश्मीर

‘मंगलवार को खुली कपड़ा, जूते, मनियारी, रेडीमेड, दूध, फल,सब्जी, दवाईयों की दुकानें‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 15 जून (हि.स.)। जिला प्रशासन द्वारा जारी रोस्टर के मुताबिक मंगलवार को उधमपुर में कपड़ा, जूते, मनियारी, रैडीमेड़ कपड़े, दूध, फल, सब्जी, दवाईयों आदि की दुकाने प्रातः 9 से सांय 5 बजे तक खुली रहीं। इन दुकानों के खुलने के कारण नगर में काफी चहल-पहल देखने को मिली। इनमें से कई दुकाने पांच दिनों के लंबे अंतराल के उपरांत खुलीं, जिस कारण वहां पर काफी संख्या में ग्राहक देखे गए। लोग व दुकानदार कोरोना के नियमों का पालन कर सामान खरीद रहे थे। वहीं प्रशासन की ओर से भी देखा जा रहा था कि नियमों का सही पालन हो रहा है कि नहीं। जहां नहीं हो रहा था वहां चेतावनी दी जा रही थी। आज नगर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस व सीआरपीएफ के जवान विभिन्न मुख्य स्थानों पर तैनात थे जो हर आने-जाने वाले पर नजर रख रहे थे तथा पूछताश भी कर रहे थे। वहीं बुधवार को दवाईयां, फल, सब्जी, दूध के अतिरिक्त करियाना की दुकानें भी खुलेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------