39business-team-met-with-municipal-council-president-poses-problems39
39business-team-met-with-municipal-council-president-poses-problems39 
जम्मू-कश्मीर

‘व्यापारमंडल की टीम नगरपरिषद अध्यक्ष से मिली, रखी समस्याएं‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 2 अप्रैल(हि.स.)। व्यापारमंडल उधमपुर का प्रतिनिधिमंडल प्रधान जितेंद्र वरमानी की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुनः नगर परिषद अध्यक्ष डाॅ. जोगेश्वर गुप्ता से मिला तथा उन्हें दुकानदारों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और उनका उचित समाधान करने को कहा। वहीं डाॅ.जोगेश्वर गुप्ता ने उनकी समस्याओं को बडे़ ध्यानपूर्वक सुनने के उपरांत कहा कि दुकानदार दुकान के बाहिर सामान नहीं लगा सकेंगे परंतु डेढ़ फीट स्थान का प्रयोग कर सकेंगे। इससे ज्यादा कोई करेगा तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर में जो सोमवार को बाजार गोल मार्किट के आसपास लगता है वह चिनैनी बस स्टैंड जो पुराना है वहां पर लगाया जाएगा। उसे गोल मार्किट में अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बाजारों से सारी रेहडियां हटाई जाएंगी। उन्हें नगर के सभी 21 वार्डों में लगाने की अनुमति दी जाएगी। बाजार में कोई रेहडी नहीं लगेगी। जितेंद्र वरमानी व उनकी टीम जिसमें उप प्रधान विजय शर्मा, राहुल मंगोत्रा, कमल गुप्ता, अंकित सेनसन, जितेंद्र कुमार आदि शामिल थे ने उनका आभार प्रकट किया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान