39bjp-government-sold-land-of-poor-farmers-under-pmgsy-without-any-compensation-harsh-dev39
39bjp-government-sold-land-of-poor-farmers-under-pmgsy-without-any-compensation-harsh-dev39 
जम्मू-कश्मीर

‘भाजपा सरकार ने गरीब किसानों की भूमि को बिना किसी मुआवजे के पीएमजीएसवाई के तहत बेचा: हर्ष देव’

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। जम्मू कश्मीर नैशनल पैंथर्स पार्टी के पूर्व विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री हर्ष देव द्वारा चिनैनी-घोरडी विधानसभा क्षेत्र के किए गए तीन दिवसीय दौरे के दौरान कई किसानों ने पी.एम.जी.एस.वाई सड़कों के लिए उनकी अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजे को लेकर सरकार पर उन्हें वंचित करने का आरोप लगाया है। हर्ष देव सिंह ने बताया कि वर्ष 2012, 2013, 2014 और उसके बाद के वर्षों में पीएमजीएसबाई ने सड़कों के निर्माण के लिए किसानों से भूमि अधिग्रहित की थी लेकिन उनको आज तक मुआबजा नहीं मिला। जिस कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना था कि किसानों जो भूमि अधिकृत की गई थी वह भूमि उपजाउ भूमि थी तथा वह उनमें कई तरह की फसलें उगाते थे तथा उनकी जीविका इन्हीं फसलों पर निर्भर थी लेकिन अधिकृत करने के उपरांत अभी तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला जिस कारण उन्हें कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिन्हें भाजपा शासन ने भूखमरी की ओर धकेल दिया गया है। उनका कहना था कि एक तरफ सरकार किसानों की आय को दोगुणा करने बात कर रही है जबकि दूसरी ओर किसानों के साथ इस तरह का सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ क्रूर मजाक किया गया है तथा पैंथर्स पार्टी द्वारा किसानों की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ा जाएगा। हर्ष देव सिंह ने किसानों को जल्द से जल्द मुआवजे देने की मांग करते हुए कहा कि अगर गरीब किसान समुदाय के प्रति घृणास्पद व्यवहार जारी रखा गया तो पैंथर्स पार्टी सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ देगी। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान