39all-india-dogra-foundation-organization-distributed-visit-to-virma-bridge-to-poor-families-ration-and-mask-sanitizer39
39all-india-dogra-foundation-organization-distributed-visit-to-virma-bridge-to-poor-families-ration-and-mask-sanitizer39 
जम्मू-कश्मीर

‘आॅल इंडिया डोगरा फाॅउंडेशन संस्था ने विरमा पुल का दौरा गरीब परिवारों में वितरित किया राशन व मास्क, सैनिटाइजर‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 24 मई (हि.स.)। ऑल इंडिया डोगरा फाउंडेशन संस्था की ओर से चेयरमैन राकेश खजूरिया के नेतृत्व में विरमा पुल क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान वहां पर रह रहे गरीब परिवारों को खाने-पीने का सामान एवं मास्क,सैनिटाइजर वितरित किए। इस अवसर पर लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा। उन्होंने उन्हें इस बीमारी से बचने के लिए बार-बार हाथ धोने तथा अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलने, मास्क पहनने आदि पर जोर दिया। वहीं राकेश खजूरिया ने बताया कि इस संस्था द्वारा पहले भी उधमपुर के आसपास क्षेत्रों में सामान वितरित किया गया तथा लोगों को इस महामारी के प्रति जागृत किया गया ताकि से बचा जा सके। इस अवसर पर उनके साथ प्रवीण सिंह तथा कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान