39a-plethora-of-facilities-at-subhash-stadium-troubled-tourmakers39
39a-plethora-of-facilities-at-subhash-stadium-troubled-tourmakers39 
जम्मू-कश्मीर

‘सुभाष स्टेडियम में सुविधाओं का टोटका, सैर करने वाले परेशान‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 6 मार्च(हि.स.)। उधमपुर में स्थित सुभाष स्टेडियम में प्रतिदिन भारी संख्या में लोग सैर करने के लिए आते हैं परंतु वहां पर सुविधाओं की कमी के कारण लोगों में भारी निराशा रहती है। सैर करने वाले लोगों का कहना है कि वहां पर लाइट लगी होने पर भी जलाई नहीं जाती, जिस कारण उन्हें अंधेरे में ही सैर करनी पड़ती है तथा गिरने का डर बना रहता है। वहीं लोगों का कहना है कि वहां पर ना तो कोई बाथरूम है और ना ही पानी की सुविधा है। ग्राउंड भी ऊबड़-खाबड़ है। वहां पर घास भी नहीं लगाई है, जिस कारण थोड़ी सी हवा से ही मिट्टी धूल उड़ती है, वह सेहत के लिए हानिकारक रहती है। उन्होंने मांग की कि स्टेडियम में इन सब कमियों को दूर किया जाए ताकि सैर करने के लिए जो लोग आते हैं उन्हें लाभ मिल सके। लोगों का कहना है कि स्टेडियम के लिए 10 करोड़ का बजट भी आया है परंतु कार्य इतनी धीमी से हो रहा है जिसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान