39a-meeting-with-hotel-aso-in-charge-nagrota-for-not-renewing-pass-at-one-toll-plaza-problem-kept39
39a-meeting-with-hotel-aso-in-charge-nagrota-for-not-renewing-pass-at-one-toll-plaza-problem-kept39 
जम्मू-कश्मीर

‘वन टोल प्लाजा पर पास रिन्यू नहीं करने को लेकर होटल एसो.ने थाना प्रभारी नगरोटा के साथ कि बैठक,रखी समस्या‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर/कटडा, 5 मार्च(हि.स.)। वन टोल प्लाजा पर कटडा वासियों के मासिक पास रिन्यू न होने के मामले को लेकर होटल एसोसिएशन कटडा के सदस्यों की बैठक थाना प्रभारी नगरोटा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक के दौरान होटल एसोसिएशन के प्रधान राकेश बजीर ने वन टोल प्लाजा पर मौजूदा ठेकेदारों द्वारा कटडा वासियों के पास रिन्यू न किए जाने के मामले को विस्तार से थाना प्रभारी के समक्ष रखा। जिस पर थाना प्रभारी ने वन टोल प्लाजा के इंचार्ज को निर्देश देते हुए कहा कि जब तक अधिकारिक पत्र एन.एच.ए.आई के कार्यालय से नहीं पहुंचता, तब तक कटडा वासियों के मासिक पास को सुचारू ही रखे जांए। इस बैठक के दौरान राकेश बजीर ने कहा कि एनएचएआई के निर्देशानुसार 20 किमी के दायरे में रहने वाले लोगों को रियायती मासिक पास दिए जाते हंै। उन्हांेने कहा कि जब से वन टोल प्लाजा शुरू हुआ है, तब से कटडा वासियों को भी रियायती मासिक पास मिल रहा था। पर एकाएक फरवरी माह में मौजूदा ठेकेदार ने अपनी मनमर्जी चलाते हुए कटडा वासियों के मासिक पास रिन्यू करना बंद कर दिया। बजीर ने कहा कि अगर वन टोल प्लाजा द्वारा कटडा वासियों के रियायती मासिक पास रिन्यू नहीं किए जाते हैं तो मजबूरन उन्हें धरना प्रदर्शन पर उतरना पडेगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी वन टोल प्लाजा संचालकों की होगी। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------