393dsp-provisionary-passing-out-parade-of-583-sub-inspectors39
393dsp-provisionary-passing-out-parade-of-583-sub-inspectors39 
जम्मू-कश्मीर

‘3 डीएसपी प्रोवैशनरी, 583 सब इंस्पैक्टरों की हुई पासिंग आउट परेड़‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 12 फरवरी(हि.स.)। उधमपुर पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड़ का आयोजन किया गया, जिसमें 586 पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं पासिंग आउट होने वालो में तीन डीएसपी प्रोवैशनरी, 583 सब इंस्पैक्टर थे। वहीं इनमें 33 महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थीं। इस अवसर पर शेर-ए-कश्मीर पुलिस अकादमी के डायरैक्टर डाॅ.एस.डी सिंह, एडीजीपी ने इन्हें दी गई विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षिण के बारे में जानकारी दी ताकि वह सभी चुनौतियांे का सामना कर सकें। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि इन पुलिस कम्रियों की पासिंग आउट कुछ देरी से हो रही है, क्योंकि कोरोना महामारी में इनको लम्बे समय तक कई क्षेत्रों में डयूटी देनी पड़ी। जिससे इनका प्रशिक्षण प्रभावित हुआ। वहीं इससे इन्हें अनुभव भी प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि पुलिस का रोल अति महत्वपूर्ण है तथा उन्हें पग-पग पर चुनौतियों का समाना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि चाहे आतंकवाद हो, चुनाव हांे, लड़ाई-झगड़ा हो, मेले हों, या कोई अन्य समस्या हो, पुलिस को हर स्थान पर पहले पहुंचना पड़ता है। उन्होंने कहा कि समाज में साइबर क्राइम जैसे नए-नए अपराध आ रहे हैं, उन्हें सबका मुकाबला इमानदारी व मेहनत से करना होगा। इस अवसर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों जिनमें सब इंस्पैक्टर दिव्या भारती, सब इंस्पैक्टर रक्षित शर्मा, सब इंस्पैक्टर राहुल शर्मा को प्रमाणपत्र व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -----------hindusthansamachar.in