28 पैरा साइकिलिस्ट एसटीसी बीएसएफ से कश्मीर से कन्याकुमारी की साइकिलिंग यात्रा पर हुए रवाना
28 पैरा साइकिलिस्ट एसटीसी बीएसएफ से कश्मीर से कन्याकुमारी की साइकिलिंग यात्रा पर हुए रवाना 
जम्मू-कश्मीर

28 पैरा साइकिलिस्ट एसटीसी बीएसएफ से कश्मीर से कन्याकुमारी की साइकिलिंग यात्रा पर हुए रवाना

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 21 नवम्बर (हि.स.)। उधमपुर एसटीसी बीएसएफ में कश्मीर से आए साइकिलिंग राइडिग-2020 ग्रुप को आईजी बीएसएफ एन.एस जम्वाल ने 28 पैरा साइकिलिस्ट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए आईजी बीएसएफ ने बताया कि इस साइकिलिंग मिशन में बीएसएफ के भी जवान शामिल हैं जोकि दिव्यांग हैं। वे किसी न किसी वजह से अपना हाथ तथा टांगे खो बैठे हैं। आज उन्होंने यह साबित कर दिखाया कि दिव्यांग होने के बावजूद भी वह किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने बताया कि वे साइकिलिंग करते हुए कश्मीर से कन्याकुमारी तक जाएंगे। इसे आदित्य मेहता फाउंडेशन की तरफ से एक आयोजित किया गया है और सीमा सुरक्षा बल इसका सहयोग कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in