25-percent-commercial-space-reserved-for-women-mechanized-parking-by-sda---dheeraj-gupta
25-percent-commercial-space-reserved-for-women-mechanized-parking-by-sda---dheeraj-gupta 
जम्मू-कश्मीर

एसडीए द्वारा महिलाओं हेतु मैकेनाइज्ड पार्किंग में 25 प्रतिशत वाणिज्यिक स्थान आरक्षित - धीरज गुप्ता

Raftaar Desk - P2

जम्मू 28 जनवरी (हि.स.)। श्रीनगर विकास प्राधिकरण (एसडीए) के निदेशक मंडल की 79वीं बैठक की अध्यक्षता सिविल सचिवालय में आवास और शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव धीरज गुप्ता ने की। इस अवसर पर सचिव योजना विकास और निगरानी विभाग सिमरनदीप सिंह ने भाग लिया, श्रीनगर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. बशीर अहमद लोन, मुख्य वास्तुकार जम्मू और कश्मीर विशेष सचिव, वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण अतिरिक्त सचिव, वित्त और अतिरिक्त सचिव, राजस्व तथा संबंधित बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर बोर्ड ने व्यापार करने में आसानी के तहत श्रीनगर के लाल चौक पर मैकेनाइज्ड कार पार्किंग में वाणिज्यिक परिसर में महिला उद्यमियों के लिए 25 प्रतिशत वाणिज्यिक स्थान आरक्षित करने का निर्णय लिया। बोर्ड ने संगरमल सिटी सेंटर के सामने भूमि पट्टी पर एक अवकाश क्षेत्र के विकास को मंजूरी दी। बोर्ड ने उपायुक्त श्रीनगर और निदेशक वित्त, आवास और शहरी विकास विभाग के नेतृत्व में मानव संसाधन प्रबंधन और वित्त से संबंधित मामलों की जांच के लिए नई स्थापना समिति और वित्त समिति का गठन करने का भी निर्णय लिया। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन एसडीए ने बोर्ड के सामने प्रस्तुत किए गए 78वें बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णयों पर एक कार्रवाई की गई। बोर्ड ने उन सभी 18 एजेंडा आइटमों के बारे में चर्चा की जिसमें निर्णय लिए गए और तदनुसार निर्देश भी जारी किए गए। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान-hindusthansamachar.in