1959 के शहीदों को सीआरपीएफ की 6वीं बटालियन ने दी श्रद्धाजंलि
1959 के शहीदों को सीआरपीएफ की 6वीं बटालियन ने दी श्रद्धाजंलि 
जम्मू-कश्मीर

1959 के शहीदों को सीआरपीएफ की 6वीं बटालियन ने दी श्रद्धाजंलि

Raftaar Desk - P2

उधमपुर/कटडा, 21 अक्तूबर (हि.स.)। कटडा स्थित केंद्रीय रिजर्ब पुलिस बल की 6वीं बटालियन द्वारा शहीदी दिवस पर श्रद्धाजंलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जितेंद्र कुमार गुप्ता कमांडैंट व अन्य अधिकारियों व जवानों द्वारा 1959 के शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई, जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए चीनी सेना से टक्कर ली थी तथा उनसे संघर्ष करते हुए शहीद हो गए थे। कमांडैंट जितेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि 21 अक्टूबर, 1959 को लद्दाख (जम्मू व कश्मीर) के हाट स्प्रिंग नामक स्थान पर चीनी हमले का मुकाबला करते हुए सीआरपीएफ के 10 वीर जवान शहीद हो गए थे। उनकी इसी शहादत की याद में 21 अक्टूबर को देशभर में पुलिस स्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। तथा उन सभी शहीदों को याद किया जाता है जो अपनी देश की आंतरिक व बाहिरी रक्षा करते हुए शहीद हो जाते हैं। उनके सर्वोच्च बलिदान को बुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार गुप्ता कमांडैंट के अतिरिक्त संदीप, नरेंद्र सरन, रवि शर्मा, बी.एस रावत, शिलक, उत्तम, डाॅ.भानू, इंस्पैक्टर टी.लिंगम आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -----------hindusthansamachar.in