15-cases-of-corona-reported-in-kathua-total-figure-was-3444
15-cases-of-corona-reported-in-kathua-total-figure-was-3444 
जम्मू-कश्मीर

कठुआ में कोरोना के 15 मामले आऐ सामने, कुल आंकड़ा हुआ 3444

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 7 अप्रैल (हि.स.)। जहंा एक तरफ देशभर में एक बार फिर से कोरोना की दूसरी लहर के मामले बढ़ना शुरू हो गए है, वहीं जिला कठुआ में पिछले कुछ दिनों में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जोकि जिला कठुआ की जनता के लिए चिंता की बात है। कठुआ में कम होने वाले मामले अब एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गए हैं। यहंा एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर रिकवरी रेट में भी कमी आई है। वहीं बुधवार को बाकी दिनों के मुकाबले कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं, शाम तक कठुआ में 15 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आऐ हैं। जबकि जिला कठुआ में रिकवरी रेट पहले दिनों के मुकावले कम हुआ है। एक दिन में मात्र 10 लोग ठीक हुए हैं जबकि ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 3282 पहुंच गया है। वही अब कठुआ में कुल 3444 मामले हैं जिनमें से आज 10 कोरोना पाॅजिटिव से नेगिटव हुए हैं। वहीं अब तक जिला कठुआ में 109 कोरोना मामले अभी भी पाॅजिटिव हैं और अब तक कुल 53 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान