137-battalion-of-crpf-dredges-around-577-children-during-pulse-polio-campaign
137-battalion-of-crpf-dredges-around-577-children-during-pulse-polio-campaign 
जम्मू-कश्मीर

सीआरपीएफ की 137 बटालियन ने पल्स पोलियो अभियान के दौरान करीब 577 बच्चों को पिलाई खुराक

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। 137 बटालियन केंद्रीय रिजर्ब पुलिस बल द्वारा रविवार को पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उधमपुर के सहयोग से जखैनी चैक उधमपुर में पोलिया टीकाकरण कैंप लगाया। इस दौरान आने-जाने वाले यात्रियों के बच्चों को पोलियो की दो बुंदे पिलाई गई। इस अवसर पर कमाण्डैंट सी.आर.पी.एफ-137 बटालियन मोहम्मद खालिद खान, डाॅ.बोध राज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तेजिंद्र कौर द्वितीय कमान अधिकारी, शोभा रावत उप कमाण्डैंट, उमेश चंद्र सिंह उप कमाण्डैंट, डाॅ.नीरज पांडे चिकित्सा अधिकारी, फार्मास्टि दिनेश कुमार मीणा एवं जवानों के साथ सुरक्षा एवं कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पूर्णतः अनुसरण करते हुए सुबह 10 बजे से 6 बजे तक जम्मू से श्रीनगर आने जाने वाले यात्रियों स्थानीय जनता एवं जवानों के 5 वर्ष तक के करीब 577 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई। इस कार्यक्रम के उपरांत मोहम्मद खालिद खान कमाण्डैंट 137 बटालियन द्वारा डाॅ.बोध राज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चनैनी एवं उनकी टीम के सभी उपस्थित जवानों, अधिनस्थ अधिकारियों एवं स्थानीय जनता को इस कार्यक्रम का महत्व बताते हुए कार्यक्रम को सफलतापूर्ण सम्पन्न करने एवं सहयेाग के लिए धन्यवाद दिया। स्थानीय जनता द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------hindusthansamachar.in