10 girl students left for Gulmarg for snow skiing course
10 girl students left for Gulmarg for snow skiing course 
जम्मू-कश्मीर

स्नो स्कीइंग कोर्स के लिए 10 छात्राओं को गुलमर्ग के लिए रवाना किया

Raftaar Desk - P2

कठुआ 8 जनवरी (हि.स.)। युवा सेवा और खेल कार्यालय कठुआ ने लड़कियों के पहले बैच को 15 दिनों के लिए गुलमर्ग, श्रीनगर में स्नो स्कीइंग कोर्स के लिए रवाना किया। महानिदेशक युवा सेवाएं और खेल जेएंडके डॉ. सलीम-उर रहमान के निर्देशन पर स्नो स्कीइंग कोर्स कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कठुआ के विभिन्न स्कूलों के छात्रों को गुलमर्ग, श्रीनगर में स्नो स्कीइंग कोर्स के लिए भेजा जा रहा है। एसएचओ महिला थाना संजीवनी ज्योति ने शुक्रवार को स्नो स्कीइंग कोर्स के लिए छात्राओं को हरी झंडी देकर रवाना किया। इसी बीच एसएचओ महिला थाना सभी छात्राओं से मिली और उन्हें शुभकामनाएंे दी। स्नो स्कीइंग कोर्स के लिए दो जोन से कुल 10 छात्राओं को चयन कर उन्हें रवाना किया गया। इन छात्राओं के साथ दो विभागीय कर्मचारी नवीन सिंह पीईटी जीएचएस दिलवन और सुमन देवी आरईएस एमएस किशन पुर को भी भेजा गया। इस अवसर पर युवा सेवा और खेल विभाग के सुनील कुमार, जोगिंदर कुमार, नसीब चंद और मोहन लाल सहीत अन्य ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देकर रवाना किया। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in