होम आइसोलेट हुए तीन आईएएस, छह अधिकारियों का सौंपा अतिरिक्त कार्यभार
होम आइसोलेट हुए तीन आईएएस, छह अधिकारियों का सौंपा अतिरिक्त कार्यभार 
हिमाचल-प्रदेश

होम आइसोलेट हुए तीन आईएएस, छह अधिकारियों का सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

Raftaar Desk - P2

शिमला, 07 नवम्बर (हि.स.)। कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से हिमाचल के तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारी होम आइसोलेट हो गए हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने उनके विभागों का अतिरिक्त कार्यभार चार आईएएस समेत छह अधिकारियों को सौंपा है। शुक्रवार देर रात जारी आदेशों के तहत प्रधान सचिव मुख्यमंत्री, लोकनिर्माण, आबकारी व कराधान जेसी शर्मा, खाद्य व नागरिक आपूर्ति निगम की प्रबंध निदेशक मानसी सहाय ठाकुर और विशेष सचिव लोकनिर्माण और आबकारी व कराधान विभाग और इलेक्ट्रानिक कारपोरेशन के एमडी का अतिरिक्त जिम्मा देख रहे अरिंदम चौधरी के विभागों का कार्यभार छह अफसरों में बांटा है। ये कार्यभार इन अफसरों के ड्यूटी ज्वाइन करने तक जारी रहेगा। आदेश में कहा गया है कि ये तीनों अफसर कोविड पाजिटिव आए अफसरों के संपर्क में आने के बाद होम आइसोलेशन में चले गए हैं। जारी आदेश के अनुसार सचिव शहरी विकास रजनीश को लोकनिर्माण और आईपीआर के सचिव का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। वहीं, सचिव मुख्यमंत्री, जीएडी, एसएडी देवेश कुमार को आबकारी व कराधान विभाग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक ललित जैन को राज्य नागरिक आपूर्ति विभाग के एमडी का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। जबकि राज्य लोकसेवा आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग को एमडी स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवपलमेंट कारपोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वहीं, अतिरिक्त सचिव गृह मनोज कुमार चौहान के लोकनिर्माण विभाग और उप सचिव पशुपालन जगतंबा देवी को आबकारी व कराधान विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in