हिमाचल सरकार का दावा, भाखड़ा बांध विस्थापितों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान
हिमाचल सरकार का दावा, भाखड़ा बांध विस्थापितों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान 
हिमाचल-प्रदेश

हिमाचल सरकार का दावा, भाखड़ा बांध विस्थापितों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान

Raftaar Desk - P2

शिमला, 18 सितंबर (हि.स.)। शहरी विकास मंत्री शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि भाखड़ा बांध विस्थापितों की सभी समस्याओं का निपटारा मौजूदा सरकार के कार्यकाल में करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले के समाधान के लिए वित्तायुक्त राजस्व की अध्यक्षता में बनी कमेटी की सिफारिशों पर सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगा। भारद्वाज शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सदस्य राम लाल ठाकुर के मूल और भाजपा सदस्य सुभाष ठाकुर के अनुपूरक सवाल के जवाब में बोल रहे थे। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि सदस्य की पीड़ा से वे सहमत हैं। उन्होंने इस संबंध में पत्र भी दिया है और उसमें भी इसका जिक्र है। उन्होंने कहा कि सरकार की कमेटी जो सिफारिश करेगी, सरकार उस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी। सरकार का प्रयास रहेगा कि इसी कार्यकाल में समस्या का समाधान कर लिया जाए। भारद्वाज ने कहा कि सदस्यों ने जो सुझाव दिए हैं, उन पर कमेटी विचार करेगी और फिर पूरी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी और फिर सरकार उस पर गंभीरता से विचार करते हुए समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्या का सदा के लिए समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास का जो यह मंदिर भाखड़ा बांध बना है वह बिलासपुर वासियों के बलिदान से बना है। उनकी पीड़ा 60-70 वर्ष पुरानी है। उन्होंने कहा कि वित्तायुक्त राजस्व की अध्यक्षता में 2019 में एक कमेटी का गठन किया गया है और इसमें बिलासपुर जिले के तीन विधायक और ऊना जिले के कुटलहड़ के विधायक को भी इसमें शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान जनप्रतिनिधि ही चर्चा कर निकाल सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in