श्री रेणुकाजी मेला में इस साल नहीं लगेंगी दुकानें व प्रदर्शनियां : उपायुक्त
श्री रेणुकाजी मेला में इस साल नहीं लगेंगी दुकानें व प्रदर्शनियां : उपायुक्त 
हिमाचल-प्रदेश

श्री रेणुकाजी मेला में इस साल नहीं लगेंगी दुकानें व प्रदर्शनियां : उपायुक्त

Raftaar Desk - P2

नाहन, 28 अक्टूबर (हि.स.)। सिरमौर जिले में अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला में मेले के दौरान न तो कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और न ही दुकानें, सरकारी प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। इस दौरान सभी देव पालकियां रेणुकाजी मंदिर में रहेंगी और वहीं लोग दर्शन कर सकेंगे। यह जानकारी आज उपायुक्त सिरमौर डॉ. आर के परुथी ने दी। मेला प्रबंधन को लेकर हुई एक बैठक में बतायाकि इस वर्ष मेला 24 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलेगा। लेकिन इस बार कोरोना के चलते मेला में कई प्रतिबंध लगाए गया हैं। इस बार भगवान परशुराम की शोभायात्रा में न्यूनतम लोगों को ही सम्मलित करने की अनुमति होगी और साथ ही सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। उल्लेखनीय है कि सिरमौर जिले में श्री रेणुका जी मेला माता रेणुकाजी व उनके पुत्र भगवान परशुराम के मिलन के लिए आयोजित किया जाता है। मेले में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। लेकिन इस बार कोरोना के चलते मेले में प्रतिबंधों के तहत ही दर्शन किए जा सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर-hindusthansamachar.in