फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण के मकसद से स्मार्ट सिटी में साइकिलिंग रैली का आयोजन
फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण के मकसद से स्मार्ट सिटी में साइकिलिंग रैली का आयोजन 
हिमाचल-प्रदेश

फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण के मकसद से स्मार्ट सिटी में साइकिलिंग रैली का आयोजन

Raftaar Desk - P2

धर्मशाला, 23 सितम्बर (हि.स.)। स्मार्ट सिटी धर्मशाला में लोगों को फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्येश्य से साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रैली मैकलोड़गंज से शुरू हुई जिसमें स्थानीय विधयाक विशाल नैहरिया सहित नगर निगम के महापौर देवेंद्र जग्गी ने भी हिस्सा लिया। इससे पूर्व निर्वासित तिब्बती सरकार की सांसद यशि डोलमा ने ‘साइकिल 4 चेंज, चैलेंज’ साइकिलिंग रैली का शुभारंभ किया। वहीं इस अवसर पर विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि सभी लोगों को बेहतर स्वस्थ जीवन के लिये साईकलिंग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिये। उन्होंने कहा कि शहर में साईकलिंग को बढ़ावा देने के लिये ‘स्मार्ट सिटी’ अभियान के तहत पहले चरण में मेक्लोड़गंज-फरसेटगंज-टंगलबोर्ड-मालरोड़-मेक्लोड़गंज व दाड़ी, सिद्धपुर, खनियारा, दाड़नू को सुरक्षित साईकलिंग कॉरिडोर के लिए प्रस्तावित किया है। उन्होंने कहा कि शहरों पॉप-अप, साइकिल लेन, यातायात रहित क्षेत्र में एक बृहत साइकिल नेटवर्क तैयार किया जा रहा है, जिसमें पूरे शहर के लिए कनसैप्ट तैयार कर, संबंधित शहर के लोगों से चर्चा करके भविष्य के लिए पूर्ण वित्तीय योजना तैयार की जा रही है जिसका पहला चरण 20 अक्तूबर को पूर्ण होगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in