पोषण अभियान में हमीरपुर जिला परिषद को मिला प्रशस्ति पत्र
पोषण अभियान में हमीरपुर जिला परिषद को मिला प्रशस्ति पत्र 
हिमाचल-प्रदेश

पोषण अभियान में हमीरपुर जिला परिषद को मिला प्रशस्ति पत्र

Raftaar Desk - P2

शिमला, 25 सितम्बर (हि.स.)। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को कुपोषण से बचाने तथा उनका सही पोषण सुनिश्चित करने के लिए देशभर में चलाए गए पोषण अभियान में जिला परिषद हमीरपुर का कार्य सराहनीय है। इसके लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने जिला परिषद की सराहना की है। शुक्रवार को जिला परिषद की बैठक से पहले महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एचसी शर्मा ने जिपं अध्यक्ष राकेश ठाकुर को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृत्ति ईरानी की ओर से जारी प्रशस्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने परिषद के सभी सदस्यों को पोषण अभियान से संबंधित गतिविधियों की पुस्तिका भी भेंट की। परिषद की त्रैमासिक बैठक आरंभ होने से पहले अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने सभी सदस्यों तथा विभागीय अधिकारियों को पोषण अभियान को सफल बनाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी एचसी शर्मा ने बताया कि पोषण अभियान के तहत सितम्बर महीने को देशभर में पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत हमीरपुर जिले में भी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल-hindusthansamachar.in