पुरानी पेंशन स्कीम लागू करवाने के लिए 25 को बनेगी अगली रणनीति: राजन सुशांत
पुरानी पेंशन स्कीम लागू करवाने के लिए 25 को बनेगी अगली रणनीति: राजन सुशांत 
हिमाचल-प्रदेश

पुरानी पेंशन स्कीम लागू करवाने के लिए 25 को बनेगी अगली रणनीति: राजन सुशांत

Raftaar Desk - P2

सोलन, 18 नवम्बर (हि. स.)। पूर्व सांसद राजन सुशांत ने कहा कि अभी वह लोग सीधे हाथ से घी निकालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अगर 24 नवम्बर तक सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू नहीं किया तो 25 नवम्बर को आपातकाल बैठक में आंदोलन की अगली रूपरेखा तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश का कर्मचारी रोटी नहीं खाएगा तो प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायकों को भी वह रोटी नहीं खाने देंगे। सोलन में बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि 06 अगस्त को उन्होंने इस मुद्दे को उठाया था, उसके बाद से करीब डेढ़ लाख कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दिलाने के लिए वह पूरे प्रदेश में जागृति अभियान चला रहे हैं। पूर्व सांसद सुशांत ने प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी गेकी समस्या पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बंपर भर्ती करने की बात कहकर प्रदेश के युवाओं के साथ मजाक कर रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश में करीब 13 लाख बेरोजगार हैं, जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 13 लाख में से 10 लाख ऐसे युवा हैं, जो पढ़ लिखकर नौकरी की तलाश कर रहे हैं और तीन लाख ऐसे लोग हैं, जो कोरोना संकट में अपनी नौकरी गंवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार 2 या 3 महीने में 1100 या 1200 पोस्ट निकालकर युवाओं को झुनझुना पकड़ा देती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी पार्टी की सरकार अगर सत्ता में आती है तो वह एक साल में ही दो लाख भर्तियां निकालें। हिन्दुस्थान समाचार / संदीप-hindusthansamachar.in