पांगणा के विपुल शर्मा का एफआरआई देहरादून में हुआ चयन,पीएचडी में मिला स्थान
पांगणा के विपुल शर्मा का एफआरआई देहरादून में हुआ चयन,पीएचडी में मिला स्थान 
हिमाचल-प्रदेश

पांगणा के विपुल शर्मा का एफआरआई देहरादून में हुआ चयन,पीएचडी में मिला स्थान

Raftaar Desk - P2

मंडी, 16 अक्टूबर (हि. स.)। मंडी जिला के पांगणा के होनहार छात्र विपुल शर्मा जी ने देश के सबसे ऐतिहासिक एवं प्रतिष्ठित वानिकी संस्थान एफआरआई देहरादून के लिए आयोजित की गई अखिल भारतीय परीक्षा पास करके पीएचडी में अपना स्थान पक्का कर लिया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले विपुल शर्मा करसोग क्षेत्र के पहले छात्र बने हैं। इससे पहले विपुल शर्मा ने अपनी बीएससी और एमएससी नौणी विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। विपुल शर्मा विश्वविद्यालय एवं अपने महाविद्यालय के उत्कृष्ट छात्र अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं। विपुल शर्मा समाज सेवा की विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में हमेशा आगे रहे हैं। विपुल शर्मा ने बताया कि उनका चयन अखिल भारतीय परीक्षा के द्वारा हुआ है, जिसमें उन्होंने फॉरेस्ट जेनेटिक्स डिपार्टमेंट में अप्लाई किया था। इसमें पूरे भारत के छात्रों ने अप्लाई किया था परंतु डिपार्टमेंट में केवल 2 छात्रों का चयन हुआ है। विपुल शर्मा की इस सफलता को लेकर पूरे क्षेत्र खुशी की लहर दौड़ चुकी है। विपुल शर्मा ने अपनी सफलता श्रेय अपने परिजनों सहित सुकेत अधिष्ठातात्री राज-राजेश्वरी महामाया पांगणा और कुल देव कमरुदेव को दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील-hindusthansamachar.in