नौवां धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल 29 अक्टूबर से
नौवां धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल 29 अक्टूबर से  
हिमाचल-प्रदेश

नौवां धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल 29 अक्टूबर से

Raftaar Desk - P2

कोरोना संकट के चलते पहली बार ऑनलाइन आयोजित होगा फिल्म फेस्टीवल धर्मशाला, 05 अक्टूबर (हि.स.)। नौवां धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल 29 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते इस बार फिल्म फेस्टीवल ऑनलाइन होगा। फिल्म फेस्टीवल के आयोजक एवं फिल्म निर्माता रितु सरीन ने बताया कि कोरोना के कारण इस बार फिल्म फेस्टीवल का आयोजन ऑनलाइन होगा। फिल्म फेस्टीवल में 10 लघु फिल्में और वृत चित्र प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें छह वृत चित्र हैं जबकि चार लघु फिल्में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म फेस्टीवल में वृतचित्रों में 76 डेज, पर्ल ऑफ द डेजेर्ट, अ राइफल एंड अ बैग, द किंगमेकर, सॉफटी तथा वेलकम टू चेचन्या शामिल हैं। वहीं लघु फिल्मों में कॉरप्स क्रिस्टी, आईडेंटीफाइंग फीचर, एयर कंडीशनरत्र तथा शेल एंड ज्वाइंट शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व हर साल धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल मैकलोड़गंज में तिब्बतियों के तिब्बतन इंस्टीच्यूट ऑफ परफोरम आर्टस (टिप्पा) में आयोजित किया जाता था। फिल्म फेस्टीवल में देश व विदेशों से जाने माने फिल्म निर्माता व कलाकार हिस्सा लेते थे। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र-hindusthansamachar.in